- Agnihotra Bhasma is a sacred ash in Hindu tradition, produced through the ancient ritual of Agnihotra, involving the precise burning of cow dung, ghee, and specific herbs during sunrise and sunset.
- This ritual is believed to purify the environment and promote spiritual well-being.
आयुर्वेद ग्रंथों में हमारे ऋषि मुनियों ने पहले ही बता दिया था धोवन पानी(अग्निहोत्र भस्म ) पीने का वैज्ञानिक तथ्य और आज की आवश्यकता :-
वायुमण्डल में प्राणवायु ऑक्सीजन की अधिकतम मात्रा 21% होती है, लेकिन आज यह मात्रा भारत के किसी गाँव में 18 या 19% से ज्यादा नहीं है और शहरों में तो 11 या 12 % तक ही है जबकी भारतीय गाय के ताज़ा गोबर में प्राणवायु ऑक्सीजन की मात्रा 23% होती है, जब इस गोबर को सुखा कर कण्डा बनाया जाता है तो इसमें ऑक्सीजन की मात्रा बढ़कर 27% हो जाती है जब इस कण्डे को जलाकर जो राख बनतीं हैं तो बनती है अग्निहोत्र भस्म इसमें ऑक्सीजन की मात्रा बढ़कर 30% हो जाती है, इसी को भस्म बना देने पर प्राणवायु 46.6% हो जाती है, जब भस्म को दोबारा जलाकर विशुद्ध भस्म बनाते हैं तो इसमें 60% तक प्राणवायु आ जाता है, जब कि मॉडर्न विज्ञान कहता है कि किसी भी वस्तु को प्रोसेस करने से उसमें हानि होती है।
१० लीटर जल में अगर २५ ग्राम भस्म मिला दें तो जल शुद्ध होने के साथ उसमें सभी आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है।
अपने घर में गऊ माता के गोबर के कंडे का धुंआ कीजिये और रात को पीने के पानी में भस्म का उपयोग कर के देखिए।
अग्निहोत्र भस्म :-
अग्निहोत्र गौ भस्म_को ध्यान से पढ़ेगें तो पाएंगे कि यह गौ-भस्म ( राख ) आपके लिए कितनी उपयोगी है।
साधू -संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे।
जब गोबर से बनायीं गई भस्म इतनी उपयोगी है तो गाय कितनी उपयोगी होगी यह आप सोच सकते है।
आपको एक लीटर पानी में 10-15 ग्राम यानि 3-4 चम्मच भस्म मिलाना है, उसके बाद भस्म जब पानी के तले में बैठ जाये फिर इसे पी लेना है।
इससे सारे पानी की अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेगा इतने पोषक तत्व :-
यह लैबोटरी द्वारा प्रमाणित है।
तत्व रूप / ELEMENT FORM
१. ऑक्सीजन O = 46.6 %
२. सिलिकॉन SI = 30.12 %
३. कैल्शियम Ca = 7.71 %
४. मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
५. पोटैशियम K = 2.61 %
६. क्लोरीन CL = 2.43 %
७. एल्युमीनियम Al = 2.11 %
८. फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
९. लोहा Fe = 1.46 %
१०. सल्फर S =1.46 %
११. सोडियम Na = 1 %
१२. टाइटेनियम Ti = 0.19 %
१३. मैग्नीज Mn =0.13 %
१४. बेरियम Ba = 0.06 %
१५. जस्ता Zn = 0.03 %
१६. स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
१७. लेड Pb = 0.02 %
१८. तांबा Cu = 80 PPM
१९. वेनेडियम V=72 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. ज़िरकोनियम Zr 38 PPM
Reviews
There are no reviews yet.